Explore

Search

November 11, 2025 3:53 am

मैरवा : ट्रेन से कटकर युवक की मौत

✍🏽 परवेज़ अख्तर/एडिटर इन चीफ

सिवान: मैरवा थाना क्षेत्र के कबीरपुर में गोरखपुर-सिवान रेलखंड पर ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान कबीरपुर गांव निवासी उमेश शर्मा के पुत्र संजीव शर्मा के रूप में हुई।

घटना की जानकारी मिलते ही आरपीएफ, जीआरपी और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा।

आरपीएफ इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिन्हा ने बताया कि स्टेशन मास्टर से मिली सूचना के अनुसार, गाड़ी संख्या 12408 से कटकर एक युवक की मौत हुई है। इसके बाद पाली प्रभारी एएसआई राजेंद्र सिंह ने हेड कांस्टेबल परमेंद्र कुमार राय को घटनास्थल पर भेजा।

स्थानीय पुलिस उप निरीक्षक सुरेंद्र पासवान घटनास्थल पर पहुंचे और शव की पहचान करने की कोशिश की। तभी मृतक के पिता ने घटनास्थल पर आकर शव की पहचान की और बताया कि उनका बेटा रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन से कट गया। उन्होंने कहा कि इसमें किसी का दोष नहीं है और वह कोई कानूनी कार्रवाई नहीं चाहते, इसलिए शव को बिना पोस्टमार्टम किए उन्हें सौंपा जाए।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

लाइव क्रिकेट स्कोर