Explore

Search

November 11, 2025 4:51 am

महाराजगंज : हवारी विकास संगठन ने मुस्लिम धोबी जाति को अनुसूचित जाति में शामिल करने की मांग उठाई

✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ

महाराजगंज में आयोजित आमसभा में सरकार को चेतावनी, ‘सड़क से संसद’ तक आंदोलन की घोषणा

महाराजगंज (सिवान) : प्रखंड के सिकटियां बाजार स्थित एक निजी स्कूल परिसर में सोमवार को हवारी विकास संगठन के बैनर तले मुस्लिम धोबी समाज की आमसभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मो. इमाम हसन हवारी ने की, जबकि उद्घाटन मो. आस महमद, मो. इदरीश, इसराइल अली हवारी, रजी अहमद एवं मो. कासिम ने दीप प्रज्वलित कर किया।

सभा में संगठन की ओर से प्रमुख मांग उठाई गई कि मुस्लिम धोबी समुदाय को भी हिंदू धोबी जाति की तरह अनुसूचित जाति (SC) में शामिल किया जाए। वक्ताओं ने कहा कि यह समुदाय अब भी सामाजिक, शैक्षणिक और आर्थिक रूप से पिछड़ा है और उसे आरक्षण का लाभ नहीं मिल पा रहा है।

अध्यक्ष मो. इमाम हसन हवारी ने कहा कि जब संविधान में संशोधन कर अन्य पिछड़े और दलित वर्गों को आरक्षण में शामिल किया जा सकता है, तो मुस्लिम अरजाल समुदाय को क्यों नहीं? उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने हमारी मांगों को अनसुना किया, तो हवारी समाज प्रखंड से लेकर जिला और राज्य स्तर तक चरणबद्ध आंदोलन करेगा। इसकी रूपरेखा भी तय कर ली गई है।

सभा में यह भी मांग की गई कि शिक्षा से वंचित मुस्लिम धोबी समाज के बच्चों को वित्तीय सहायता दी जाए, ताकि वे भी मुख्यधारा से जुड़ सकें।

आमसभा में प्रखंड स्तरीय कमेटी का गठन भी किया गया। इस मौके पर मो. रसीद, मो. किताबुद्दीन, मो. कासिम, मो. मीरहसन समेत बड़ी संख्या में समुदाय के लोग उपस्थित रहे।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

लाइव क्रिकेट स्कोर