Explore

Search

November 7, 2025 8:10 am

महाराजगंज : स्वामी विवेकानंद शिक्षक सम्मान से सम्मानित हुए डा. आनंद

✍🏽 परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के आर्केड बिजनेस कालेज द्वारा रविवार को पटना के रवींद्र भवन में स्वामी विवेकानंद शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें राज्यभर के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक शामिल हुए। इस समारोह में महाराजगंज शहर के वार्ड संख्या एक निवासी और सेवानिवृत्त शिक्षक हरेराम सिंह तथा शिक्षिका सुनीता कुमारी के पुत्र डा. आनंद को स्वामी विवेकानंद शिक्षक सम्मान से नवाजा गया।

कार्यक्रम के दौरान उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, पुलिस उप महानिरीक्षक और शिक्षाविद् विकास वैभव ने डा. आनंद को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। डा. आनंद पटना के एक उच्च विद्यालय में शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं। उनके इस सम्मान से क्षेत्र में खुशी का माहौल है और युवा पीढ़ी गर्व महसूस कर रही है।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

लाइव क्रिकेट स्कोर