✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
सड़क हादसे में मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाने का आश्वासन, सरकार की योजना पर जोर
महाराजगंज (सिवान): प्रखंड के शिवदह पंचायत अंतर्गत उसरी गांव निवासी बलिंद्र सिंह की सड़क दुर्घटना में दो मई को हुई मौत के बाद सोमवार की शाम महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल उनके स्वजनों से मिलने पहुंचे।
सांसद ने शोकाकुल परिजनों को ढाढ़स बंधाते हुए कहा कि बलिंद्र सिंह एक नेक और सरल व्यक्तित्व के धनी थे। उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार की ओर से मिलने वाली मुआवजा राशि शीघ्र दिलाई जाएगी।
सांसद सिग्रीवाल ने कहा कि पूरे लोकसभा क्षेत्र के सभी प्रखंडों के अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि सड़क दुर्घटना में हुई मृत्यु की स्थिति में सरकारी सहायता राशि शीघ्र और पारदर्शी ढंग से पीड़ित परिवार को दी जाए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस अवसर पर भाजपा के पूर्वी जिलाध्यक्ष रंजीत प्रसाद, जिला मंत्री अजय कुमार सिंह, डॉ. त्रिपुरारी शरण सिंह, मंडल अध्यक्ष चंदन राय, दिलीप कुमार सिंह, अखिलेश्वर चौरसिया, प्रेम गिरि समेत कई लोग उपस्थित रहे।