✍🏽 परवेज़ अख्तर/एडिटर इन चीफ
महाराजगंज : रविवार को महाराजगंज थाना परिसर में रैपिड एक्शन फोर्स के अधिकारियों और क्षेत्र के गणमान्य लोगों की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता रैपिड एक्शन फोर्स के डिप्टी कमांडेंट जितेंद्र सिंह ने की। उन्होंने फोर्स की भूमिका और उपलब्धियों पर चर्चा करते हुए कहा कि पूरे देश में 16 स्थानों पर रैपिड एक्शन फोर्स तैनात की गई है, जहां अब तक 90-95% दंगे रुक चुके हैं।
उन्होंने बताया कि बिहार में एक बटालियन आरा में तैनात है, जिसमें 30 सदस्य शामिल हैं। डिप्टी कमांडेंट ने बताया कि फोर्स में हर जाति और धर्म के लोग शामिल हैं और यह सांप्रदायिक सद्भाव का उदाहरण है। उन्होंने समाज में एकजुटता और भेदभाव से बचने का आह्वान किया।
इस अवसर पर थाना अध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह, इंस्पेक्टर मंजीत सिंह, इंस्पेक्टर उमेश कुमार शर्मा, मोहन कुमार पदमाकर, कामाख्या नारायण सिंह, ललन प्रसाद, ई. प्रमोद रंजन, दयाशंकर द्विवेदी, और रामबाबू प्रसाद सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।