✍🏽परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
महाराजगंज में गुरुवार को भाजपा के पूर्वी जिलाध्यक्ष रंजीत प्रसाद का भाजपा कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर भाजपा के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
उपस्थित प्रमुख नेताओं में डॉ. त्रिपुरारी शरण, अजय कुमार गुड्डू, संजय सिंह, राहुल सिंह, मनीष सिंह, चंदन दुबे और शैलू यादव समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे। जिलाध्यक्ष रंजीत प्रसाद ने इस अवसर पर कहा कि पार्टी ने जो भी जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है, उस पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से संगठन को और अधिक मजबूत बनाने के लिए प्रेरित किया।