✍🏽परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
सिवान जिले के महाराजगंज प्रखंड स्थित बंगरा गांव में सोमवार को जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव पद पर प्रो. डॉ. अभय कुमार सिंह की नियुक्ति पर खुशी जाहिर करते हुए एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। गोरख सिंह कॉलेज के निदेशक प्रो. डॉ. अभय कुमार सिंह को इस अवसर पर फूलमाला और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए प्रो. अभय कुमार सिंह ने कहा कि उन्हें प्रदेश स्तर पर जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसका ईमानदारी और निष्ठा के साथ निर्वहन करेंगे। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में पार्टी को मजबूत करने और सभी को साथ लेकर चलने की प्रतिबद्धता जताई।
इस अवसर पर भाजपा नेता डॉ. त्रिपुरारी शरण, अजय कुमार, मनीष सिंह, संजय सिंह राजपूत, शैलू यादव, अरविंद स्वामी, झबलु सिंह, राहुल सिंह, चंदन दुबे और कुंदन सिंह समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद रहे।