Explore

Search

November 11, 2025 3:25 am

महाराजगंज : घर में घुसा डायल 112 की गश्ती वाहन, बाल-बाल बचे लोग

✍🏽परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ

महाराजगंज (सिवान): महाराजगंज रेलवे स्टेशन के समीप महादलित बस्ती में 25 जनवरी की रात घना कोहरा के कारण एक बड़ा हादसा टल गया। डायल 112 टीम का गश्ती वाहन अनियंत्रित होकर एक घर में घुस गया, जिससे घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि, इस घटना में घर के अंदर सो रहे लोग बाल-बाल बच गए।

घटना के दौरान जोरदार धमाके की आवाज सुनकर बस्ती के लोग बाहर निकले और हादसे की जानकारी मिली। पुलिस टीम अपनी गाड़ी को लेकर मौके से तुरंत भाग निकली।

पीड़ित परिवार, राजेंद्र बांसफोर और भुट्टो बांसफोर का घर महाराजगंज रेलवे स्टेशन के मुख्य गेट के सामने स्थित है। शनिवार की रात सभी लोग घर में सो रहे थे, तभी सेंट जोसेफ हाई स्कूल की ओर से तेज गति में आ रहा पुलिस का डायल 112 वाहन अनियंत्रित होकर घर में जा घुसा।

धमाके की वजह से सभी की नींद खुल गई। मकान के अंदर पुलिस की गाड़ी देख सभी दहशत में आ गए। घर में सो रहे लोग किसी तरह बाहर निकले। हादसे के बाद पुलिस टीम अपनी गाड़ी के साथ मौके से फरार हो गई।

इस घटना से बस्ती में रोष व्याप्त है, और लोग प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

लाइव क्रिकेट स्कोर