Explore

Search

November 7, 2025 8:20 am

भगवानपुर हाट : समीर अंसारी ने सड़क निर्माण कार्य रोकने की मांग की

✍🏽 परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ

भगवानपुर हाट (सिवान) : प्रखंड क्षेत्र के बीरा बनकट गांव में पंचायत द्वारा किए जा रहे पीसीसी सड़क निर्माण को रोकने की मांग की गई है। ग्रामीण समीर अंसारी ने डीएम, एसपी, एसडीओ, एसडीपीओ और सीओ को आवेदन देकर निर्माण कार्य पर आपत्ति जताई है।

समीर अंसारी का कहना है कि गांव में 800 फीट लंबी सड़क बनाई जा रही है, लेकिन यह आवास के ठीक सटे बनाई जा रही है, जबकि दूसरी ओर करीब 55 कड़ी जमीन छोड़ी जा रही है। उन्होंने प्रशासन से निर्माण कार्य को रुकवाकर न्यायसंगत कार्रवाई की मांग की है

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

लाइव क्रिकेट स्कोर