Explore

Search

November 7, 2025 9:18 am

भगवानपुर हाट : मंत्री व वीआईपी प्रमुख ने किया निषाद मेले का उद्घाटन, नीतीश द्विवेदी के नेतृत्व में समर्थकों की जोरदार उपस्थिति

✍🏽 परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ

प्रखंड के पनियाडीह में वसंत पंचमी के अवसर पर आयोजित निषाद मेले का शनिवार की रात बिहार सरकार के मंत्री हरि सहनी और वीआईपी पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया। इस अवसर पर मंत्री ने मेले का कायाकल्प करने की बात कही, वहीं वीआईपी प्रमुख ने अपनी पार्टी की सरकार बनने पर इसे राजकीय मेला का दर्जा देने का आश्वासन दिया।

राज्यस्तरीय इस दो दिवसीय निषाद मेले में रविवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही। मेले को लेकर मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। पूजा-अर्चना के लिए दूर-दराज से श्रद्धालु पहुंचे थे। यह मेला लोगों की आस्था और विश्वास का केंद्र है और हर वर्ष वसंत पंचमी के अवसर पर यहां विशाल मेला आयोजित होता है। परंपरा के अनुसार, चतुर्थी तिथि को विधिवत पूजा-अर्चना के बाद मेले का उद्घाटन किया जाता है।

इस दौरान अखिल भारतीय पंचायत परिषद के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष एवं वीआईपी नेता नीतीश द्विवेदी के नेतृत्व में समर्थकों की टोली शहरकोला ग्राउंड में पहुंची, जहां ढोल-नगाड़ों की गूंज और कार्यकर्ताओं के जोश से माहौल पूरी तरह उत्साहपूर्ण हो गया। जब शाम करीब 7 बजे मुकेश सहनी का काफिला कनहौली बाजार पहुंचा, तो नीतीश द्विवेदी और उनके समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया। छह जेसीबी मशीनों से फूलों की वर्षा कर वीआईपी प्रमुख का भव्य स्वागत किया गया, जिससे पूरा वातावरण उल्लास से भर गया।

इसके बाद, नीतीश द्विवेदी समर्थकों के साथ मेला महोत्सव स्थल पहुंचे, जहां मंच पर वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी, पूर्व सांसद अजय निषाद, पूर्व सांसद अनिल साहनी, बिहार राज्य मत्स्यजीवी संघ के अध्यक्ष प्रयाग सहनी और अन्य गणमान्य व्यक्तियों का माला पहनाकर स्वागत किया गया।

नीतीश द्विवेदी के नेतृत्व में पहुंचे समर्थकों ने वीआईपी पार्टी की मजबूती और एकजुटता का प्रदर्शन किया। उन्होंने इस दौरान पार्टी की विचारधारा को आगे बढ़ाने और आगामी चुनावों में वीआईपी की शक्ति को दर्शाने का संदेश दिया।

रविवार की अल सुबह बाबा ज्योतिष नाथ के स्थान से करीब आधा किलोमीटर दूर चंवर स्थित दुधिया पोखरे में श्रद्धालुओं ने स्नान कर बाबा को जलाभिषेक किया। मेले में आए श्रद्धालु बाबा ज्योतिष नाथ, बाबू कारिख नाथ, माता अपूरा सती और अन्य देवी-देवताओं के स्थान पर पूजा-अर्चना में लगे रहे।

इस मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व सांसद अजय निषाद, डॉ. अनिल सहनी, बिहार राज्य मत्स्यजीवी संघ के अध्यक्ष प्रयाग सहनी, सुधीर तिवारी, पूर्व मुखिया जयलाल सहनी, छोटेलाल सहनी, सीताराम सहनी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

लाइव क्रिकेट स्कोर