✍🏽परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
उत्तर प्रदेश के अयोध्या धाम में रामलला की प्रतिमा की स्थापना के एक वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में बुधवार को भगवानपुर हाट के सोधानी पंचायत स्थित रौनक नगर शिवालय परिसर में 24 घंटे का अखंड अष्टयाम आरंभ होगा। इस मौके पर पहले कलश यात्रा का आयोजन किया जाएगा, जिसकी पूरी तैयारी कर ली गई है।
ग्रामीणों और आयोजन समिति के सदस्य मनिंद्र सिंह ने बताया कि यह आयोजन अयोध्या धाम में रामलला की प्रतिमा की वर्षगांठ पर सामूहिक रूप से किया जा रहा है। अष्टयाम का आयोजन आचार्य वैदिक हिमांशु कुमार उपाध्याय के निर्देशन में किया जाएगा। इस अवसर पर विशेष रूप से कन्याओं को कलश यात्रा में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है। साथ ही, अष्टयाम के दौरान भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा।
यह आयोजन धार्मिक आस्थाओं के साथ-साथ समाजिक एकता को भी बढ़ावा देने वाला है, जिसमें क्षेत्रीय लोग बड़ी संख्या में भाग लेंगे।