Explore

Search

November 11, 2025 3:46 am

बसंतपुर: वार्ड सदस्य जसीम अकरम की धारदार हथियार से निर्मम हत्या, शव खंडहर में बरामद

✍🏽 परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ

बसंतपुर थाना क्षेत्र में बुधवार की सुबह सह प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बीडीओ आवास के समीप एक खंडहरनुमा मकान से चार दिनों से गायब वार्ड सदस्य जसीम अकरम उर्फ जोसिम का शव बरामद किया गया। शव की बरामदगी से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के बड़कागांव मस्जिद टोला वार्ड दो के निवासी थे।

जानकारी के अनुसार, सुबह करीब नौ बजे जब एक व्यक्ति शौच के लिए उस खंडहर की ओर गया, तो उसने कुत्तों के झुंड को देखा जिनके मुंह पर खून लगा था। नजदीक जाने पर खून से सना शव देखकर उसने शोर मचाया, जिससे आसपास के लोग वहां इकट्ठा हो गए। शव की हालत खराब थी, लेकिन मृतक के हाथ पर बने टैटू और कपड़ों से उसकी पहचान की गई।

मृतक के स्वजनों ने बताया कि जसीम अकरम चार दिनों से लापता थे। उन्होंने भगवानपुर हाट थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था, लेकिन पुलिस की ओर से कोई सक्रियता नहीं दिखाई गई। मृतक की पत्नी नाजिया बेगम ने बताया कि उनके पति घर नहीं लौटे थे, और जब उनसे संपर्क नहीं हो सका, तो उन्होंने पुलिस को सूचित किया था।

स्वजनों का आरोप है कि जसीम अकरम की धारदार हथियार से हत्या कहीं और की गई और शव को ठिकाने लगाने के लिए बसंतपुर लाया गया। शव बरामदगी के बाद पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित किया। घटना स्थल पर पहुंचे स्वजन शव देखकर दहाड़ मारकर रोने लगे।

घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने पुलिस की कार्यशैली पर नाराजगी व्यक्त की और इस हत्या की गहन जांच की मांग की। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

लाइव क्रिकेट स्कोर