Explore

Search

November 11, 2025 3:42 am

बड़हरिया: बिना लाइसेंस के चल रही थी मेडिकल दुकान, ड्रग इंस्पेक्टर ने मारा छापा

✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ

हरदोबारा में दीपू मेडिकल पर छापेमारी, भारी मात्रा में नशीली दवाइयां जब्त, दुकानदार फरार

सिवान (बिहार) : बड़हरिया प्रखंड के हरदोबारा गांव स्थित दीपू मेडिकल पर शुक्रवार को ड्रग इंस्पेक्टर की टीम ने छापेमारी की। दुकान बिना लाइसेंस के संचालित की जा रही थी और भारी मात्रा में नशीली दवाइयों की बिक्री की जा रही थी। कार्रवाई की भनक लगते ही दुकानदार मौके से फरार हो गया।

टीम ने मौके से दर्जनों नशीली सिरप और सैकड़ों कंपनियों की दवाइयां जब्त की। जब्त की गई दवाओं में स्कान फार्मा की कोफिरेक्स, आइकान फार्मा की मिकोडिन, गल्फैड्रील (देहरादून), और कोडिस्टर सिरप (हिमाचल प्रदेश) शामिल हैं।

छापेमारी टीम में ड्रग इंस्पेक्टर हरिनारायण साहनी, अंचलाधिकारी सरफराज अहमद, थानाध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा, बड़ा बाबू जयंत कुमार, रवि शंकर सिंह और दयानंद प्रसाद सिंह समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद था।

बड़ा बाबू जयंत कुमार ने कहा कि पकड़ी गई नशीली दवाएं युवाओं को नशे की लत में धकेल रही हैं। अंचलाधिकारी सरफराज अहमद ने लोगों से अपील की कि अगर कहीं नशीली दवाओं की बिक्री हो रही हो तो तुरंत प्रशासन को सूचित करें, ताकि समय रहते रोक लगाई जा सके और दोषियों पर कार्रवाई की जाए।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

लाइव क्रिकेट स्कोर