✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
दोनों पक्षों ने लगाए एक-दूसरे पर आरोप, घायलों का चल रहा इलाज
बड़हरिया (सिवान) : थाना क्षेत्र के बालापुर गांव में शुक्रवार की शाम आपसी विवाद को लेकर दो पट्टीदार पक्षों के बीच मारपीट हो गई। घटना में दोनों ओर से कई लोग घायल हो गए।
इस मामले में रघुनंदन यादव के पुत्र बिट्टू कुमार ने थाना में आवेदन देकर आधा दर्जन लोगों पर मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाया है। वहीं दूसरी ओर, नंदकिशोर यादव की पत्नी ज्ञांती देवी ने भी बिट्टू कुमार समेत आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मारपीट की प्राथमिकी दर्ज कराई है।
थानाध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से प्राप्त आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। घायलों में बिट्टू कुमार और उनके पिता रघुनंदन यादव शामिल हैं, जिनका इलाज स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।