बड़हरिया : प्रशासन ने कुड़वा में सती माई स्थान से हटाया अतिक्रमण
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
सीओ व पुलिस बल की मौजूदगी में अतिक्रमण पर कार्रवाई, ग्रामीणों ने जताया आभार
बड़हरिया (सिवान) : प्रखंड के कुड़वा गांव स्थित सती माई स्थान की जमीन पर किए गए अतिक्रमण को गुरुवार को प्रशासन ने हटवा दिया। अंचलाधिकारी सरफराज अहमद एवं थानाध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और कार्रवाई को अंजाम दिया।
जानकारी के अनुसार, उक्त भूमि पर गांव के ही शमशाद मियां के परिवार द्वारा अतिक्रमण किया गया था। इसको लेकर हीरालाल प्रसाद ने वर्ष 2016 में न्यायालय में वाद दायर किया था। कई बार न्यायालय द्वारा आदेश दिए जाने के बावजूद पूर्व के अंचलाधिकारी कार्रवाई नहीं कर सके थे।
हालांकि, वर्तमान अंचलाधिकारी सरफराज अहमद ने संज्ञान लेते हुए वर्षों पुराने विवाद को सुलझाया और अतिक्रमण हटवाया। इस साहसिक कार्रवाई के लिए ग्रामीणों ने उन्हें धन्यवाद दिया और प्रशासन की सराहना की।