Explore

Search

November 7, 2025 8:43 am

बड़हरिया : नागा बाबा के समाधि स्थल पर 27 जनवरी को भंडारा, तैयारी पूरी

✍🏽 परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ

बड़हरिया (सिवान) : बड़हरिया प्रखंड के सदरपुर मठ स्थित सिद्ध पुरुष संत शिरोमणि बाबा सियाराम दास उर्फ नागा बाबा के समाधि स्थल पर 27 जनवरी को उनकी आठवीं पुण्यतिथि पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर उनकी प्रतिमा स्थापित की जाएगी और पूजा-अर्चना के साथ विशाल भंडारा का आयोजन होगा।

कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सरपंच अरविंद श्रीवास्तव और लालबाबू सिंह ने बताया कि समाधि स्थल की सफाई और सजावट का कार्य अंतिम चरण में है। ग्रामीणों में कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साह है।

इस मौके पर रामाज्ञा सिंह, अवधेश सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता गुड्डू सिंह, राजू सिंह, मुन्ना सिंह, बिट्टू कुमार, सुरेंद्र सिंह, हरेंद्र साह, अनिल सिंह, मुकेश पाल, अखिलेंद्र सिंह, उमेश राम, भगवान साह, विश्वनाथ सिंह सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

लाइव क्रिकेट स्कोर