✍🏽परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
बड़हरिया थाना क्षेत्र के लकड़ी दरगाह के कुरैशी मोहल्ला में शुक्रवार की दोपहर आपसी विवाद के दौरान धारदार हथियार से गला रेतकर एक मुर्गा दुकानदार की हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान लकड़ी दरगाह निवासी इदरिश कुरैशी के 40 वर्षीय पुत्र नौशाद अली के रूप में हुई है।
बताया जाता है कि नौशाद अली शुक्रवार दोपहर अपनी दुकान पर था, तभी पूर्व के विवाद को लेकर पट्टीदार तबरेज कुरैशी वहां पहुंचा और दोनों में हाथापाई होने लगी। विवाद बढ़ने पर तबरेज कुरैशी ने दुकान पर रखा धारदार हथियार उठाया और नौशाद के गले पर वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर गया।
इस दौरान नमाज पढ़कर लौट रहे लोगों ने नौशाद को खून से लथपथ देखा और उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। सदर अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। नौशाद की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया, वहीं बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण भी अस्पताल पहुंच गए।
घटना की सूचना मिलते ही बड़हरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद स्वजनों को सौंप दिया। इस मामले में बड़हरिया थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर रूपेश वर्मा ने बताया कि धारदार हथियार से वार कर हत्या की गई है। हालांकि, अब तक स्वजनों की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है, लेकिन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतक के पट्टीदार तबरेज कुरैशी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।