✍🏽 परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
सिवान के पचरूखी थाना क्षेत्र के भेखपुरवा गांव में कांग्रेस की सात सदस्यीय टीम ने शुक्रवार को अमन यादव के स्वजनों से मुलाकात की। टीम में कांग्रेस के प्रदेश प्रतिनिधि डॉ. के. एहतेशाम अहमद, सुशील कुमार, जिला महासचिव मोहम्मद हक, इरफान अहमद, हसनपुरा प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल मंसूर खान, युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष शशि कुमार और नीरज यादव शामिल थे।
टीम ने लगभग एक घंटे तक अमन के पिता विनोद यादव, भाई अभिषेक कुमार और अन्य स्वजनों से मुलाकात कर घटना के बारे में विस्तार से जानकारी ली। अमन यादव, जो हरियाणा के पानीपत में एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में इंजीनियर के रूप में कार्यरत थे, के साथ 17 जनवरी को मारपीट की गई थी। उन्हें अधमरा कर छत से नीचे फेंक दिया गया, जिससे उनकी मौत हो गई।
डॉ. के. एहतेशाम अहमद ने इस घटना को सुनियोजित हत्या करार दिया और तकनीकी पहलुओं के साथ शव पर चोट के गहरे निशानों को प्रमाण बताया। वहीं, प्रदेश प्रतिनिधि सुशील कुमार ने हरियाणा के डीजीपी से संपर्क कर दोषियों पर ठोस कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह को भी घटना की जानकारी दी। डॉ. सिंह ने इस घटना को मर्माहत करने वाला बताते हुए हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष से बात कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने और दोषियों को सजा दिलवाने का आश्वासन दिया।