✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
झझवां गांव में भूमि विवाद को लेकर हत्या की आशंका, पुलिस जांच में जुटी
दारौंदा (सिवान): थाना क्षेत्र के झझवां गांव में सोमवार की शाम नदी किनारे एक अधेड़ व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थिति में बरामद किया गया। मृतक की पहचान झझवां निवासी शिवजी चौहान के पुत्र स्वामी नाथ चौहान (50) के रूप में हुई है।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु सिवान सदर अस्पताल भेज दिया।
परिजनों ने आरोप लगाया कि यह हत्या भूमि विवाद को लेकर की गई है। बताया गया कि स्वामी नाथ चौहान सोमवार दोपहर घर से निकले थे और शाम को उनका शव झझवां नदी के किनारे पड़ा मिला।
घटना की सूचना पर गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर जुट गए। स्वामी नाथ के पुत्र शेषनाथ चौहान, श्याम सुंदर चौहान, मेधा कुमार चौहान तथा उनकी मां बुच्चिया देवी सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।
थानाध्यक्ष छोटन कुमार ने बताया कि फिलहाल मृतक के परिजन अंतिम संस्कार में लगे हुए हैं। आवेदन प्राप्त होने पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इस घटना को लेकर गांव और आसपास के क्षेत्रों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।