✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
दारौंदा के उजांय गांव में आर्केस्ट्रा संचालिका और उसके भाई पर स्वजनों का हमला, इलाज चल रहा सीएचसी में
दारौंदा (सिवान) : प्रेम प्रसंग को लेकर शुक्रवार को उजांय गांव के समीप एक आर्केस्ट्रा ग्रुप की संचालिका नर्तकी और उसके भाई को स्वजनों द्वारा मारपीट कर घायल कर दिया गया। मामला साधपुर गांव के युवक और नर्तकी के बीच प्रेम संबंध से जुड़ा बताया जा रहा है, जो शादी तक पहुंच चुका था।
जानकारी के अनुसार नर्तकी कई वर्षों से आर्केस्ट्रा ग्रुप का संचालन कर रही थी। इस दौरान साधपुर गांव के एक युवक से उसका प्रेम संबंध हो गया। जब युवक के स्वजनों को इस रिश्ते की जानकारी मिली तो वे नाराज हो गए और कुछ ग्रामीणों के साथ मिलकर नर्तकी रेखा देवी के आवास पर पहुंचे। वहां उन्होंने रेखा देवी और उसके भाई रोहित कुमार की पिटाई कर दी।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। घायलों में साधपुर गांव के सुभाष कुमार, रेखा देवी और रोहित कुमार शामिल हैं।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की पहचान की जा रही है।