Explore

Search

November 7, 2025 8:09 am

दारौंदा : एसपी ने किया दारौंदा थाने का निरीक्षण, अपराध नियंत्रण को लेकर दिए निर्देश

✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ

भौतिक स्थिति व रिकॉर्ड की जांच, गश्त बढ़ाने, संदिग्धों पर निगरानी और लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन का निर्देश

दारौंदा (सिवान) : पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार ने बुधवार को दारौंदा थाने का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विधि-व्यवस्था और अपराध नियंत्रण को लेकर थानाध्यक्ष समेत पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान एसपी ने थाने की भौतिक स्थिति, रिकॉर्ड संधारण, सीरिस्ता, हाजत, मालखाना और ओडी रिपोर्ट का गहन अवलोकन किया। उन्होंने थानाध्यक्ष छोटन कुमार को सीमा क्षेत्र की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए सतर्कता बढ़ाने और क्षेत्र में निरंतर गश्त करने का निर्देश दिया।

साथ ही वाहन जांच अभियान को तेज करने, संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करने, फरार आरोपियों और वारंटियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने तथा शरारती तत्वों पर कड़ी निगरानी रखने की हिदायत दी।

एसपी ने थाने में लंबित मामलों की समीक्षा करते हुए उन्हें शीघ्र निष्पादित करने का निर्देश भी दिया। निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

लाइव क्रिकेट स्कोर