✍🏽परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
दरौंदा : रामछपरा स्थित राम जानकी मंदिर परिसर में बुधवार देर शाम अयोध्या में रामलला की प्रतिमा स्थापित होने की पहली वर्षगांठ पर दीपोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर भगवान श्रीराम समेत अन्य देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना की गई।
कार्यक्रम में ग्रामीणों के सहयोग से 1100 दीप प्रज्ज्वलित किए गए, जिससे पूरा मंदिर परिसर दीपों से जगमगा उठा। इस अद्भुत आयोजन को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखने को मिला।
इस अवसर पर अंकित सिंह, अमित सिंह, विजय तिवारी, अभिषेक सिंह, कृष्णा तिवारी, दीपू सिंह, विष्णु तिवारी, प्रिंस सिंह, रितेश सिंह, विशाल शर्मा, अभिषेक शर्मा समेत कई श्रद्धालु उपस्थित थे।