✍🏽 परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
जीबी नगर थाना क्षेत्र के श्रीनगर गांव में सोमवार की शाम दो पक्षों के बीच विवाद के दौरान एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला की पहचान बलिराम की पत्नी निभा देवी के रूप में हुई है।
घटना के संबंध में निभा देवी ने बताया कि उनके पति को एक युवती द्वारा बार-बार फोन कर परेशान किया जा रहा था। जब उन्होंने यह बात युवती के भाई को बताई, तो उनके पति और युवती के भाई के बीच विवाद हो गया। इसी बीच, युवती ने छत से ईंट फेंकना शुरू कर दिया, जिसमें एक ईंट निभा देवी के सिर पर लग गई। इससे उनका सिर फट गया।
घायल महिला को तुरंत इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।