✍🏽 परवेज़ अख्तर/एडिटर इन चीफ
सिवान: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कंधवारा स्थित जीवन फाउंडेशन कैंपस में शनिवार देर रात भूमि विवाद के कारण भाजपा जिला महामंत्री विक्की पटवा को गोली मारकर घायल कर दिया गया। यह घटना नगर थाना क्षेत्र के मौलेश्वरी चौक निवासी विक्की पटवा और कंधवारा निवासी जीवन यादव के बीच नौ कट्ठा भूमि के विवाद से जुड़ी है।
घटना के बाद आरोपित जीवन यादव ने पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए घायल को अपने सहयोगियों के साथ एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया और पैर से गोली निकलवाकर इलाज करवाया। इसके बाद रविवार सुबह घायल को उनके घर पहुंचाकर फरार हो गया। घायल ने इसके बाद सदर अस्पताल जाकर इलाज कराया, जिसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी मिली।
सूचना पर सदर एसडीपीओ और नगर थाना इंस्पेक्टर राजू कुमार सदर अस्पताल पहुंचे और मामले की तहकीकात की। घायल विक्की पटवा के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए आरोपित जीवन यादव को गिरफ्तार कर लिया गया।
घायल का बयान:
विक्की पटवा ने बताया कि उन्होंने मुन्ना पटवा के साथ मिलकर इमानुएल मोड़ के समीप नौ कट्ठा भूमि का प्लाट बुक किया था। इस जमीन को हड़पने की नीयत से जीवन यादव बार-बार दबाव बना रहा था। शनिवार शाम जीवन यादव ने मुन्ना पटवा को फोन पर अपशब्द कहे और परिवार को जान से मारने की धमकी दी। इसकी शिकायत नगर थाना में की गई।
बाद में, जब विक्की पटवा ने फोन रिसीव किया तो उन्हें जेपी चौक बुलाया गया। वहां पहुंचने पर उन्हें काले रंग की स्कॉर्पियो में बैठाकर कंधवारा ले जाया गया। वहां पप्पू यादव और जीतेंद्र यादव पहले से मौजूद थे। प्लॉट को लेकर बहस शुरू हुई और इसी बीच जीवन यादव ने अवैध पिस्टल से विक्की पटवा के पैर में गोली मार दी