✍🏽 परवेज़ अख्तर/एडिटर इन चीफ
सिवान: पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों से हथियार, गोली और स्मैक बरामद करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है, जबकि तीन अन्य आरोपी फरार हो गए।
पहली घटना जीरादेई थाना क्षेत्र की है, जहां पुलिस ने हनुमान मंदिर के समीप से हथियार और स्मैक के साथ नौतन थाना क्षेत्र के खलवा निवासी मनोज राय के पुत्र मनीष राय को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष सोनी कुमारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया गया। उसके पास से एक कट्टा, एक गोली, एक मोबाइल और 14.06 ग्राम स्मैक बरामद हुआ है।
दूसरी घटना सराय थाना क्षेत्र की है, जहां पुलिस ने चांप गांव स्थित कोल्ड स्टोर के समीप वाहन जांच के दौरान एक पिस्टल और चार गोली बरामद की। थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि वाहन जांच के दौरान पुलिस को देखकर आरोपी अपनी बाइक छोड़कर फरार हो गए। तलाशी लेने पर बाइक से हथियार और गोलियां बरामद हुईं। इस मामले में तीन लोगों को नामजद किया गया है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
पुलिस इन दोनों मामलों में अपराधियों की गिरफ्तारी और पूरे नेटवर्क का पता लगाने के लिए जांच कर रही है।