Explore

Search

November 7, 2025 7:55 am

जीरादेई : बुद्ध पूर्णिमा पर तितिर स्तूप पर परिचर्चा एवं मेले का आयोजन, चित्र प्रदर्शनी रही आकर्षण का केंद्र

✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ

गौतम बुद्ध के जीवन दर्शन और तितिर स्तूप के विकास पर जागरूकता कार्यक्रम, हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति

जीरादेई (सिवान) : प्रखंड के तितिरा पंचायत अंतर्गत ऐतिहासिक तितिर स्तूप परिसर में सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर भव्य आयोजन किया गया। इस मौके पर बुद्ध मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ-साथ बौद्ध दर्शन पर एक विचार गोष्ठी (परिचर्चा) आयोजित की गई, जिसमें श्रद्धालुओं, छात्रों और प्रबुद्धजनों ने भाग लिया।

कार्यक्रम के दौरान गौतम बुद्ध के जीवनकाल पर आधारित चित्र प्रदर्शनी लगाई गई, जिसमें बुद्ध के जीवन के महत्वपूर्ण प्रसंगों को दर्शाया गया था। चित्र प्रदर्शनी को युवा चित्रकार रजनीश कुमार मौर्य और अविनाश कुमार गुप्ता ने संयोजित किया था, जिसे विशेष रूप से छात्रों ने बेहद ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक बताया।

बौद्धाचार्य सह अधिवक्ता गणेश बौद्ध ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए बुद्ध वंदना प्रस्तुत की। समाजसेवी पीके मल्ल ने बुद्ध को मानवता का प्रकाशस्तंभ बताते हुए कहा कि उनके जीवन दर्शन को दुनिया आज भी आदर्श मानती है।

विधायक अमरजीत कुशवाहा ने तितिर स्तूप को अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की बात कही और इसके लिए हरसंभव प्रयास का आश्वासन दिया। बौद्धाचार्य गणेश राम ने कहा कि स्तूप का विकास न केवल सांस्कृतिक पहचान को बढ़ाएगा, बल्कि रोजगार का साधन भी बनेगा।

स्थानीय मुखिया नूरनवाब अंसारी ने बताया कि तितिर स्तूप का पुराना स्वरूप बहाल करने की दिशा में कार्य चल रहा है और यह स्थल भविष्य में पर्यटकों के आकर्षण का बड़ा केंद्र बनेगा।

परिचर्चा में डॉ. विनय बिहारी, विजय प्रताप शाही, डॉ. शत्रुघ्न पांडेय, सुभाष प्रसाद, डॉ. प्रकाश, डॉ. ललितेश्वर कुमार, कैप्टन राम स्नेही बौद्ध, मुखिया हरेंद्र सिंह, पूर्व प्रमुख मोहन राजभर, मुन्ना पांडेय समेत बड़ी संख्या में बुद्ध अनुयायी, समाजसेवी व ग्रामीण उपस्थित रहे।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

लाइव क्रिकेट स्कोर