Explore

Search

November 11, 2025 4:38 am

जीरादेई : प्रतीक कॉलेज में जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर गोष्ठी आयोजित

✍🏽 परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ

सिवान: जीरादेई प्रखंड के ठेपहां स्थित प्रतीक कॉलेज ऑफ एजुकेशन में शुक्रवार को जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती के अवसर पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रंजन कुमार शर्मा ने जननायक कर्पूरी ठाकुर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर और दीप प्रज्ज्वलित कर की। इस दौरान महाविद्यालय के अन्य शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं ने भी पुष्पांजलि अर्पित की।

गोष्ठी का विषय “कर्पूरी ठाकुर के व्यक्तित्व के विविध आयाम” था। बीएड की छात्राओं अनुराधा, अंकिता, चांदनी, और राजेश ने कर्पूरी ठाकुर के प्रारंभिक शैक्षिक और राजनीतिक जीवन पर अपने विचार व्यक्त किए। वहीं, शिक्षकों में छोटेलाल कुशवाहा और श्रवण कुमार चौहान ने जननायक के व्यक्तित्व और उनके कृतित्व पर प्रकाश डाला।

प्राचार्य डॉ. रंजन कुमार शर्मा ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर सामाजिक न्याय, समरसता और समावेशी राजनीति के प्रबल समर्थक थे। उनके जीवन दर्शन, शिक्षा में सुधार और आरक्षण नीति पर उनके योगदान को जनमानस में समझाने की आवश्यकता है। उन्होंने उनके कार्यों को प्रेरणादायक बताया।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. श्रीकांत पाठक ने किया। इस अवसर पर कॉलेज के सभी कर्मी और प्रशिक्षु उपस्थित रहे।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

लाइव क्रिकेट स्कोर