Explore

Search

November 7, 2025 8:18 am

जीरादेई : कलश यात्रा के साथ बालमुकुंद महायज्ञ का शुभारंभ, भक्तिमय हुआ माहौल

✍🏽 परवेज़ अख्तर/एडिटर इन चीफ

जीरादेई : प्रखंड क्षेत्र के भरौली मठ परिसर में परमसंत रामनारायण दास महाराज के सानिध्य में आयोजित नौ दिवसीय बालमुकुंद महायज्ञ का शुभारंभ सोमवार को भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ। इस अवसर पर हाथी-घोड़े, बैंड-बाजे के साथ निकाली गई यात्रा ने पूरे गांव को भक्तिमय कर दिया। कलश यात्रा मठ परिसर से प्रारंभ होकर सोना नदी के तट तक पहुंची, जहां वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच कलश में जल भरा गया।

इस दिव्य आयोजन में 1001 कन्याओं सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। पूरे वातावरण में जय हनुमान, जय श्रीराम के उद्घोष गूंजते रहे। आचार्य अरविंद मिश्र ने बताया कि महायज्ञ के दौरान पूजा-अर्चना, वैदिक पाठ, प्रवचन, रामलीला और रासलीला का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यज्ञ समस्त पापों के नाश का सरल उपाय है और बजरंगबली की उपासना से सभी विघ्नों का निवारण तथा सद्बुद्धि का विकास होता है।

भरौली मठ में 28 वर्षों से प्रतिवर्ष बसंत पंचमी के अवसर पर महायज्ञ आयोजित किया जाता है। संत रामनारायण दास महाराज ने कहा कि यज्ञ का मूल उद्देश्य विश्व कल्याण है, जिसमें धार्मिक ही नहीं, बल्कि वैज्ञानिक लाभ भी हैं। शंख व घंटी की ध्वनि से वातावरण शुद्ध होता है, जिससे विभिन्न प्रकार के कीटाणु नष्ट हो जाते हैं और महामारी जैसी बीमारियों से बचाव होता है।

इस महायज्ञ के यजमान रवींद्र कुमार यादव एवं उनकी धर्मपत्नी सीमा यादव हैं। आयोजन में विकास कुमार सिंह, नंदजी चौधरी, नित्यानंद तिवारी, कमलेश राय, योगेंद्र प्रसाद, पुरुषोत्तम ओझा, विवेकानंद तिवारी, नंदू कुमार, अनिल सिंह, वीणा देवी, मंजू देवी, गीता देवी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

लाइव क्रिकेट स्कोर