✍🏽 परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
चैनपुर : चैनपुर थाना पुलिस ने मंगलवार देर शाम बाजार में शराब पीकर हंगामा कर रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष संजीव कुमार मेहता ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान एमएच नगर थाना क्षेत्र के मेरही निवासी राजमुकुंद कुमार सिंह के रूप में हुई है।
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में लिया और शराबबंदी कानून के तहत केस दर्ज किया। आरोपी को बुधवार को न्यायालय भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए शराबबंदी कानून का सख्ती से पालन कराया जाएगा।