✍🏽 परवेज़ अख्तर/एडिटर इन चीफ
गोरेयाकोठी : प्रखंड मुख्यालय और ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति की अनियमितता ने उपभोक्ताओं की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। उपभोक्ताओं का कहना है कि बिना पूर्व सूचना के बिजली की आपूर्ति बाधित कर दी जाती है, जिससे उन्हें भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है।
लोगों का आरोप है कि विभाग द्वारा न तो बिजली कटौती की समय-सारणी दी जाती है और न ही किसी प्रकार की जानकारी साझा की जाती है। अचानक बिजली गुल होने से दैनिक कार्य प्रभावित हो रहे हैं। कई उपभोक्ताओं ने इस समस्या का समाधान करने के लिए विभाग से उचित कदम उठाने की मांग की है।