✍🏽 परवेज़ अख्तर/एडिटर इन चीफ
गुठनी (सिवान): प्रखंड मुख्यालय के गुठनी-तेनुआ मुख्य मार्ग पर रविवार सुबह शार्ट सर्किट के कारण एक सिलाई दुकान में आग लग गई, जिससे दुकान में रखे कपड़े समेत करीब एक लाख से अधिक की संपत्ति जलकर राख हो गई। ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका।
दुकान के मालिक गुठनी निवासी अभिनंदन कुमार ने बताया कि शनिवार रात दुकान बंद कर घर चले गए थे। रविवार सुबह ग्रामीणों ने आग लगने की सूचना दी। दुकान से धुआं और आग की लपटें उठती देख ग्रामीणों ने शोर मचाया और बड़ी संख्या में लोग एकत्र होकर आग बुझाने में जुट गए। ग्रामीणों के घंटों प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया।
दुकानदार ने बताया कि आग में कीमती कपड़े, आठ सिलाई मशीन, टेबल, कुर्सी, पंखा, बैट्री, इन्वर्टर समेत अन्य सामान जलकर पूरी तरह से नष्ट हो गए।