✍🏽 परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
गुठनी (सिवान): गुठनी नगर पंचायत के पैक्स चुनाव को लेकर बुधवार को नाम वापसी के बाद प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिह्न का वितरण किया गया। बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार ने जानकारी दी कि अध्यक्ष पद के सभी प्रत्याशियों का नामांकन सही पाया गया है।
पूर्वी गुठनी पैक्स से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी दिलीप गुप्ता निर्विरोध चुने गए हैं। वहीं, गुठनी पश्चिमी पैक्स में अध्यक्ष पद के लिए अब दो प्रत्याशी और कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए पांच प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। नाम वापसी के बाद कुल सात प्रत्याशी शेष रह गए हैं।
निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि गुठनी पश्चिमी पैक्स के चुनाव में 2772 मतदाता 29 जनवरी को मतदान करेंगे। प्रतीक चिह्न के आवंटन के साथ ही प्रत्याशियों ने प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया है।