Explore

Search

November 7, 2025 9:10 am

एसपी ने नगर थाना का किया औचक निरीक्षण, दिए कड़े निर्देश

✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ

फरार अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी और लंबित मामलों में तेजी लाने का आदेश

सिवान : सोमवार की शाम पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार ने नगर थाना का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाने में मौजूद मासिक कार्य विवरणी, मालखाना, चार्जशीट, स्टेशन डायरी समेत सभी आवश्यक अभिलेखों की गहन जांच की।

एसपी ने हत्या, लूट, डकैती जैसे संगीन मामलों की स्थिति की जानकारी ली और इनसे जुड़े लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन को लेकर कड़े निर्देश दिए। उन्होंने फरार अभियुक्तों की जल्द गिरफ्तारी, वाहन चेकिंग, रात्रि गश्ती और बैंक व एटीएम की सुरक्षा व्यवस्था को और दुरुस्त करने का निर्देश दिया।

थानाध्यक्ष राजू कुमार को पूर्व के लंबित कांडों का शीघ्र निष्पादन और वारंटियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया। एसपी ने अनुसंधानकर्ताओं को नए आपराधिक कानूनों के तहत वैज्ञानिक और फॉरेंसिक विधियों से साक्ष्य संकलन करने का निर्देश भी दिया।

साथ ही एसपी ने अपराधियों की गतिविधियों पर सतत निगरानी रखने और शराब एवं मादक पदार्थों की तस्करी पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की सख्त हिदायत दी। निरीक्षण के दौरान थाने के कई मामलों की जानकारी लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

लाइव क्रिकेट स्कोर