✍🏽परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
आंदर थाना क्षेत्र के तियांय बाजार और तियांय गांव में उत्पाद विभाग की टीम ने शुक्रवार की शाम गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की।
इस दौरान तियांय बाजार में शराब पीकर हंगामा कर रहे दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं, तियांय गांव में शराब और शराब धंधेबाजों को पकड़ने के लिए छापेमारी की गई, लेकिन सूचना मिलते ही आरोपी फरार होने में सफल रहे।
इस संबंध में सिवान उत्पाद विभाग के एएसआई राजेश सिंह ने जानकारी दी कि शराबबंदी कानून के तहत कार्रवाई जारी रहेगी और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
Siwan, Liquor Ban, Excise Department, Arrest, Police Actio