Explore

Search

November 7, 2025 8:19 am

आंदर : दरवाजे से ट्रैक्टर ट्राली की चोरी, उपमुखिया ने दर्ज कराई प्राथमिकी

✍🏽 परवेज़ अख्तर/एडिटर इन चीफ

आंदर : थाना क्षेत्र के उतरवार बरवा गांव में उपमुखिया के दरवाजे से अज्ञात चोरों द्वारा ट्रैक्टर ट्राली की चोरी का मामला सामने आया है। घटना 31 जनवरी की रात की बताई जा रही है, जब असांव पंचायत के उपमुखिया अनीश यादव के दरवाजे पर खड़ी ट्राली को चोर ले उड़े।

रविवार शाम को उपमुखिया ने आंदर थाना में आवेदन देकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई। दिए गए आवेदन के अनुसार, ट्रैक्टर का हर एवं ट्राली उनके घर से लगभग 200 मीटर की दूरी पर खेत में रखा गया था। इसी दौरान, चोरों ने मौका पाकर ट्राली को गायब कर दिया। दो दिनों की तलाश के बावजूद ट्राली का कोई सुराग नहीं मिला।

इस मामले को लेकर थानाध्यक्ष पप्पन कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

लाइव क्रिकेट स्कोर