Explore

Search

November 7, 2025 9:05 am

आंदर : उद्घाटन मैच में छपरा ने गोपालगंज को 4-2 से हराया

✍🏽 परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ

आंदर : आंदर प्रखंड मुख्यालय स्थित खेल मैदान में देशरत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद स्पोर्ट्स अकादमी के तत्वावधान में आयोजित बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर सह मौलाना मजहरुल हक फुटबॉल कप का उद्घाटन मैच छपरा और गोपालगंज टीम के बीच खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में छपरा की टीम ने गोपालगंज को 4-2 के अंतर से हराकर जीत दर्ज की।

मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व एमएलसी और अकादमी के अध्यक्ष परमात्मा राम, उपाध्यक्ष डॉ. रहमान, सचिव राममनोहर पाठक और कोषाध्यक्ष राजीव कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। खेल के दौरान दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया। अंत में टाई ब्रेकर के माध्यम से छपरा की टीम ने जीत दर्ज कर अगले दौर में प्रवेश किया।

इस मौके पर मो. अकरम, राजू कुमार, दिलशाद, डॉ. युवराज सिंह, हरेंद्र कुमार, पूर्व मुखिया ओमप्रकाश यादव, राजेश सिंह, मनोज कुमार, शैलेंद्र कुमार, मुबारक हुसैन, डॉ. उमेश कुमार शर्मा, विजय प्रताप सिंह सहित कई खेल प्रेमी मौजूद रहे।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

लाइव क्रिकेट स्कोर