Explore

Search

November 11, 2025 4:11 am

असांव थाने का घूसखोर दारोगा पकड़ा गया

 

‘चढ़ावे’ में वॉशिंग मशीन और कैश ले रहे थे दारोगा, निगरानी की टीम ने रंगे हाथों पकड़ा

✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ

सीवान में घूस लेते पकड़े गए असाव थाना के एएसआई मिथिलेश मांझी, वॉशिंग मशीन व ₹20 हजार नकद की थी मांग

सीवान: जिले के असाव थाना में तैनात एएसआई मिथिलेश मांझी को निगरानी विभाग पटना की टीम ने मंगलवार को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। दारोगा पर एक केस से नाम हटाने की एवज में एक ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन (कीमत ₹19,000) और ₹20,000 नकद घूस मांगने का आरोप है।

निगरानी टीम की यह कार्रवाई अस्पताल रोड स्थित दुकान पर हुई, जहां जैसे ही दारोगा सामान और कैश लेने पहुंचे, टीम ने सादे लिबास में पहुंचकर उन्हें पकड़ लिया।

मामला असाव थाना क्षेत्र के सहसराओं गांव का है, जहां कुछ दिनों पूर्व चंदन कुमार यादव और उनके पटीदारों के बीच मारपीट हुई थी। आरोप है कि केस में चंदन कुमार के परिजनों के कुछ निर्दोष लोगों का नाम भी शामिल कर दिया गया था। उसी केस से छह नाम हटाने के लिए एएसआई मिथिलेश मांझी ने वॉशिंग मशीन और ₹20,000 की मांग की थी।

चंदन कुमार यादव ने इस संबंध में निगरानी विभाग को पहले ही सूचना दे दी थी। सूचना के आधार पर पटना से डीएसपी राजन प्रसाद के नेतृत्व में निगरानी टीम सीवान पहुंची और मंगलवार को दारोगा को रिश्वत लेते समय रंगे हाथों पकड़ लिया।

फिलहाल दारोगा को सीवान के सर्किट हाउस में रखकर पूछताछ की जा रही है। मामले को लेकर पुलिस महकमे में हड़कंप है।

सीवान एसपी अमितेश कुमार ने बताया कि एएसआई मिथिलेश मांझी को निगरानी विभाग द्वारा गिरफ्तार किया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

लाइव क्रिकेट स्कोर