Explore

Search

November 15, 2025 8:22 am

अफ़राद : औचक निरीक्षण के दौरान ड्यूटी से गायब मिले प्रभारी, एसपी ने की कार्रवाई

✍🏽परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ

शुक्रवार की देर रात एसपी अमितेश कुमार ने गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के अफ़राद टीओपी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान टीओपी प्रभारी राजकुमार सिंह और हवलदार अर्जुन ओझा ड्यूटी से गायब पाए गए। इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने तत्काल दोनों को सस्पेंड कर दिया।

सूत्रों के अनुसार, एसपी अमितेश कुमार शुक्रवार रात गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के आसपास के इलाकों का दौरा कर रहे थे। इसी क्रम में जब वे अफ़राद टीओपी पहुंचे, तो वहां प्रभारी और हवलदार दोनों मौजूद नहीं थे। इस मामले में एसपी ने इसे ड्यूटी में घोर लापरवाही मानते हुए कड़ी कार्रवाई की।

हालांकि, इस घटना पर अधिक जानकारी के लिए एसपी से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका।

 

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

लाइव क्रिकेट स्कोर